स्कॉलरशिप फ्रॉड में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।
![]() |
| फोटो - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन |
स्कॉलरशिप फ्रॉड में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।
झारखंड में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति से अवैध रूप से धन निकालने का मामला सामने आया है। इस धांधलेबाजी में बिचौलियों, स्कूल स्टाफ और राज्य सरकार के कर्मचारियों की सांठगांठ का हाथ बताया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मामले में जांच के आदेश दिए। दुमका में संवाददाताओं से बातचीत में सोरेन ने कहा, “हमें कुछ समय पहले ही इस भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी मिली है। इस पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।”
जुलाई 2019 में केंद्र की ओर से इस मसले पर झारखंड के तत्कालीन मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा गया था। पत्र में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ‘बार-बार टालने का प्रयास’ की चेतावनी दी गई थी। सोरेन ने कहा कि मुख्य सचिव ने मामले का संज्ञान लिया है। ऐसा लगता है कि इस मामले को पिछले साल हरी झंडी दिखाई गई थी और हम इसकी तह तक पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.