Breaking News

बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए पूरा प्रोसेस...

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
UPI - Unified Payment Interface


बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए पूरा प्रोसेस...


UPI यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface/UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इससे भारत में मौजूद किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) में अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं। इसका मतलब यूपीआई के द्वारा भुगतान करने के लिए आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में पैसे होने चाहिए। लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं तो भी आप यूपीआई के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। और बाद में बकाया चुका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ?


ICICI  बैंक की PayLater सुविधा।

ICICI  Bank के पे लेटर अकाउंट (ICICI PayLater) अकाउंट के जरिए आप यूपीआई क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन कर मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं। यह सर्विस लगभग क्रेडिट कार्ड के जैसी ही है। Pay Later अकाउंट के जरिए पहले आप खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान बैंक को करते हैं।



यह सर्विस ICICI Bank कस्टमर को मिलती है। आप iMobile, पॉकेट्स वॉलेट या इंटरनेट बैंक‍िंग के जरिए इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस खाते के एक्टिवेट होते ही आपको pl.mobilenumber@icici एक यूपीआई आईडी और एक पे लेटर अकाउंट नंबर मिल जाता है। खास बात है कि इस क्रेडिट सर्विस का इस्तेमाल यूपीआई के अलावा नेटबैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।


पे लेटर अकाउंट के जरिए उसी मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है जो यूपीआई या ICICI इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट को स्वीकार करते हैं। गौरतलब है कि यूपीआई तकनीक के जरिए आप Amazon, PayTM, Mobikwik, Future Pay, Flipkart, PhonePay आदि बड़े ऑनलाइन मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपीआई QR कोड को स्कैन कर अपने आसपास के छोटे दुकानदारों को भी पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि PayLater अकाउंट के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बिल का पेमेंट (Bill Payment) या पर्सन टू पर्सन (P2P) फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) नहीं कर सकते हैं।

epaylater स्टार्टअप IDFC Bank


इसी तरह की सुविधा epaylater स्टार्टअप IDFC Bank के साथ मिलकर शुरू कर चुका है
 हालांकि epaylater के जरिए सेचुनिन्दा मर्चेंट को यूपीआई के जरिए या यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है epaylater अकाउंट को किसी भी बैंक के कस्टमर एक्टिवेट कर सकते हैं हालांकि कोरोना काल में इस कंपनी ने क्रेडिट की सुविधा को बंद कर दिया है


Flexpay भी कस्टमर के लिए Scan Now and Pay Later की सुविधा दी है


हाल ही में हैदराबाद की कंपनी Vivifi India Finance ने Flexpay लॉन्च किया है, जो यूपीआई पर क्रेडिट (Credit on UPI) की अनुमति देता है
फ्लेक्सपे के कस्टमर भी ICICI paylater की तरह बाद में कंपनी को बकाए का भुगतान कर सकते हैं


Moneytap दे रही है cUPI की सुविधा


फिनटेक कंपनी मनीटैप भी अपने कस्टमर को क्रेडिट ऑन यूपीआई (Credit on UPI या cUPI) की सुविधा दे रही है
 कस्टमर अपने क्रेडिड लाइन का इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिए कर सकते हैं



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.