Breaking News

बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से STF ने किया गिरफ्तार।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
आरोपी धीरेंद्र सिंह


बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से STF ने किया गिरफ्तार। 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुलाई गई खुली बैठक में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को एसटीएफ STF ने राजधानी लखनऊ Lucknow से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 50 हजार के इनामी धीरेंद्र सिंह को एसटीएफ ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 4 नामजद हैं।


बता दें कि यूपी पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया है, लेकिन धीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद अब 7 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 8 की गिरफ्तारी हुई है और इनमें भी सिर्फ तीन ही नामजद हैं। बाकी नामजद आरोपियों का कोई पता ठिकाना नहीं है। हालांकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।


मामले में पुलिस ने 2 नामजद अभियुक्त और 50 हजार के इनामी संतोष यादव और अमरजीत यादव को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की है।


बतादें कि बलिया जिले की ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिए गुरुवार दोपहर खुली बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह और बीडीओ बैरिया गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। दुकानों के लिए चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया, जिसमे दो समूहों के बीच मतदान कराने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वोटिंग वही करेगा जिसके पास आधार अथवा अन्य कोई पहचान पत्र होगा। एक पक्ष के पास आधार व पहचान पत्र मौजूद था, लेकिन दूसरे पक्ष के पास कोई पहचान पत्र मौजूद नहीं था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला बिगड़ता देख बैठक की कार्रवाई को स्थगित कर अधिकारी जाने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि धीरेंद्र ने अपनी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जयप्रकाश उर्फ गामा पाल की गोली लगने से मौत हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.