Breaking News

अब एटीएम कार्ड (ATM Card) की तरह दिखेगा आपका आधार (Aadhaar), पाने का यह है आसान तरीका।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
Image Credit - UIDAI (Social Media)


अब एटीएम कार्ड (ATM Card) की तरह दिखेगा आपका आधार (Aadhaar), पाने का यह है आसान तरीका।



नई दिल्ली: अब एटीएम कार्ड (ATM CARD) की तरह दिखेगा आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card)। अब अलग से लैमिनेट कराने की नहीं पड़ेगी जरुरत। आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) को PVC कार्ड पर रिप्रिंट करावाया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम (ATM) या डेबिट कार्ड (Debit Card) की तरह ही आसानी से आपके वॉलेट में आ जाएगा। यूआईडीएआई UIDAI ने एक ट्वीट कर लिखा है कि, 'आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।'





आधार PVC कार्ड पूरी तरह से मौसम के अनुकूल, आकर्षक प्रिंट और लैमिनेटेड होगा। आप को आधार PVC कार्ड प्रिंट कराने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है आप इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए आपको 50 रुपये का खर्च करना होगा। आर्डर करने के बाद कुछ ही दिनों में स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके आधार के पते पर पहुँच जायेगा आपके एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला आधार पीवीसी कार्ड।




Aadhaar PVC Card  के लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.