Breaking News

Nokia की NASA के साथ साझेदारी, अब चांद पर हाईस्पीड 4G नेटवर्क पहुंचाएगा Nokia

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
NOKIA-NASA


NOKIA की NASA के साथ साझेदारी, अब चांद पर हाईस्पीड 4G नेटवर्क पहुंचाएगा NOKIA


इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA ने नोकिया के साथ किया है करार, NOKIA को दिए हैं 14.1 मिलियन डॉलर।



अब वो दिन दूर नहीं जब आप चांद पर भी 4G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि NOKIA चांद पर 4G Network स्थापित करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA ने NOKIA को 14.1 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है। इससे पहले भी NOKIA ने चांद पर हाई-स्पीड सेल्युलर कनेक्टिविटी लाने में रुचि दिखाई थी लेकिन अब NASA ने इसको लेकर हामी भरी है।
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए NASA ने अमेरिकन कॉर्पोरेशन के NOKIA नोकिया को पैसे दिए हैं और NASA नासा की ओर से इस मिशन के लिए सिर्फ अमेरिकन कंपनियों को चुना गया है।


NASA ने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए छोटी-बड़ी कंपनियों को मिलाकर 14 अमेरिकी कंपनियों को पार्टनर के तौर पर सिलेक्ट किया है जो चांद पर Artemis ऑपरेशन को स्थापित करने में मदद करेंगी। इसके लिए NASA, 370 मिलियन डॉलर खर्च कर रहा है और NOKIA नोकिया को चांद पर 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए 14.1 मिलियन डॉलर मिले हैं।



इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली NOKIA नोकिया की रिसर्च Arm Bell labs ने इस बारे में ट्विटर पर जानकरी देते हुए लिखा कि ‘ हम बहुत उत्साहित है कि हमें नासा की ओर से चंद्रमा के लिए ‘टिपिंग प्वाइंट’ टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए नामित किया गया है। हमारे पायनिरिंग इनोवेशन को चांद पर पहले वायरलेस नेटवर्क को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जो 4G/LTE टेक्नोलॉजी से शुरू होकर 5G NETWORK तक विकसित होगा।



यूनाइटेड प्रेस इंटरनैशनल के एक रिपोर्ट के अनुसार, NOKIA नोकिया द्वारा डेवलप किया गया सिस्टम ज्यादा दूरी, तेज स्पीड और ज्यादा बेहतर तरीके से चांद की सतह पर कम्युनिकेशन करने में सपोर्ट कर सकता है।



पिछले महीने NASA ने Artemis लूनर एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम की पूरी डिटेल पब्लिश की थी। जिसमें स्पेस एजेंसी ने 2024 तक चांद पर पहली महिला और अगले आदमी सहित अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की बात कही है। इसके साथ ही लूनर सर्फेस के बारे में और अधिक जानने और अध्यन करने के लिए NASA नासा ने 2028 तक चांद पर ‘सस्टैनबल’ वातावरण बनाने की योजना बनाई है।



आपको बता दें कि चांद पर 4G NETWORK लाने के लिए नोकिया की यह पहली कोशिश नहीं है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में इसी तरह की एक पार्टनरशिप VODAFONE वोडाफोन जर्मनी के साथ की थी। इस पार्टनरशिप के साथ कंपनी ने दावा किया था कि 2019 में चांद पर 4G कवरेज मिलेगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.