Breaking News

DRDO ने किया सुपरसोनिक मिसाइल टारपीडो(SMART) का सफल परीक्षण।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
फोटो




DRDO ने किया सुपरसोनिक मिसाइल टारपीडो(SMART) का सफल परीक्षण।


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा के व्हिलर आईलैंड पर किया गया।



DRDO की इस सफ़लता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर बधाई देते हुए कहा है, "डीआरडीओ ने सफ़लतापूर्वक सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज टॉरपीडो (SMART) का परीक्षण किया है."



"ये तकनीक युद्ध के वक़्त विरोधी पनडुब्बियों को मार गिराने की हमारी क्षमता बढ़ाएगी. मैं डीआरडीओ और पूरी टीम को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं."




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.