Breaking News

कनाडा में कोरोना काल में सेक्स को लेकर जारी की गई नई एडवाइजरी।

कोरोना काल में नए पार्टनर के साथ Physical Relation बनाना पड़ सकता है भारी, सीनियर डॉक्टर और कनाडा के मुख्य चिकत्साधिकारी, जोड़ों (कपल्स) को सेक्स के दौरान मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र

कनाडा में कोरोना काल में सेक्स को लेकर जारी की गई नई एडवाइजरी।


ओटावा - कनाडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार 2 सितंबर को कपल्स को कोरोना काल में सेक्स करते समय मास्क पहनने को जरूरी बताया है। डॉक्टर का कहना है कि Intercourse करते समय मास्क पहनना कपल्स में कोविड-19 के खतरे को कम कर सकता है। डॉक्टर थेरेसा टैम (Dr Theresa Tam) ने अपने जारी किए गए एक बयान में कहा कि महामारी के वक्त में कपल का सेक्स करना काफी जटिल क्रिया हो सकती है। खासकर तब, यदि वे किसी नए पार्टनर के साथ सेक्स करना चाहते हों। ऐसे में कपल्स के कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 


डॉ. टैम ने एक बयान में कहा, सेक्स के दौरान शरीर से निकले तरल पदार्थ से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन नए पार्टनर के साथ सेक्स खासकर किसिंग (Kissing) करने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कोरोना संकट के बीच शारीरिक निकटता जैसी अन्य गतिविधियों के दौरान कुछ चीजों का ख्याल रखकर आप संक्रमित होने से बच सकते हैं और इस वायरस के प्रसार के खतरे को भी कम कर सकते हैं। डॉ.टैम ने सेक्स के दौरान कंडोम के इस्तेमाल करने की भी सलाह दी और इसके साथ ही उन्होंने शराब जैसी चीजों के कम सेवन करने पर जोर दिया।


उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए और इस संक्रमण से बचने के लिए सेक्स के दौरान एक दूसरे को फेस-टू-फेस किस करने से बचने की जरूरत है। सेक्स के दौरान मास्क से अपने मुंह और नाक को अच्छे से कवर करें और किसी भी यौन गतिविधि से पहले अपने और अपने साथी के लक्षण पर गौर करें।


उनके अनुसार कोविड-19 के प्रकोप के दौरान सेक्स के समय संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए मास्क पहनना एक अच्छा विकल्प है। सेक्सुअल हेल्थ समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टैम ने कहा कि सावधानी बरतते हुए और कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना न भूलें। गौरतलब है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बात करें कनाडा की तो यहां 1 सितंबर तक कोविड-19 के 129,425 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,132 मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.