PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक, हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की !
![]() |
| फोटो - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक, हैकर ने कोविड फण्ड के डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए !
Twitter account of PM Modi's personal website hacked
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/NYZhitc50c pic.twitter.com/V7Wpa6H4c4
प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर बिटक्वॉइन से जुड़े ट्वीट किए गए. टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा गया कि आप लोगों से अपील करता हूं कि COVID-19 के लिए बनाए गए PM रिलीफ फंड में डोनेट करें !
We are aware of this activity and have taken steps to secure the compromised account. We are actively investigating the situation. At this time, we are not aware of additional accounts being impacted: Twitter spokesperson on Twitter account of PM Modi’s personal website hacked
— ANI (@ANI) September 3, 2020
एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक कर लिया है. हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है. हालांकि अब ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं !
आपको बतादें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का जो वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है @narendramodi_in, उसके 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं और हैकरों ने इसी ट्वीटर अकाउंट को निशाना बनाया !
![]() |
| हैकर्स द्वारा किया गया ट्वीट |
एक रिपोर्ट में बताया गया की हैकर ग्रुप का नाम जॉन विक है. 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दावा किया था कि जॉन विक ग्रुप ने ही PayTM Mall के डेटा चोरी में हाथ था. पेटीएम मॉल, यूनीकॉर्न पेटीएम की ई-कॉमर्स कंपनी है. साइबल ने यह भी किया था कि इस हैकर ग्रुप ने फिरौती की भी मांग की थी. हालांकि PayTM ने कहा कि जांच के दौरान डेटा में सेंधमारी जैसी कोई घटना नहीं हुई थी !
जुलाई महीने में एक और ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें वॉरेन बफेट, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा, जो बिडेन, बिल गेट्स और एलॉन मस्क समेत कई बड़ी हस्तियों के टि्वटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इन सभी लोगों के ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए थे !


कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.