Breaking News

सांसद पुत्र के अपहरण का प्रयास, भतीजे पर जानलेवा फायरिंग में आधा दर्जन पर मुकदमा।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र


सांसद पुत्र के अपहरण का प्रयास, भतीजे पर जानलेवा फायरिंग में आधा दर्जन पर मुकदमा।


बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत मौरम व्यापारी विक्रांत उर्फ राना के बीच चल रहा घमासान खत्म होनें का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते मौरम व्यापारी की पत्नी सहित आधा दर्जन पर सांसद के पुत्र का अपहरण का प्रयास और जान लेवा फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सांसद के भतीजे बीजेपी नेता राहुल राजपूत निवासी रेटगंज नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि मौरम व्यापारी विक्रांत उर्फ राना सांसद के खिलाफ गलत और अमर्यादित वयान जारी करता रहता है। जिसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की तो विक्रांत और उसके परिवार के लोग रंजिश मानने लगे।


बीते 15 सितम्बर को शाम लगभग 7:30 बजे ठंडी सड़क स्थित राहुल के घर के पास एक सफेद स्कार्पियों  आकर खड़ी हुई। राहुल नें आरोप लगाया कि गाड़ी दो-तीन दिन से घर के आस-पास चक्कर लगा रही थी। उस गाड़ी में विक्रांत की पत्नी मधुवाला निवासी पांचाल घाट, ईश्वरदयाल, अरुण राजपूत, पप्पू राजपूत निवासी निवासी भगुआ नगला के साथ ही दो अज्ञात लोग बैठे थे। वह लोग मुकेश राजपूत के खिलाफ योजना बना रहे थे। जिसक वीडियो भी आस-पास के लोगों नें बनाया। वीडियो में मधुवाला नें मुकेश राजपूत के घर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके लिए उल्टा-सीधा कुछ करना होगा।


राहुल नें तहरीर में कहा कि उसी समय अंकित राजपूत पुत्र मुकेश राजपूत घर से कुछ सामान लेनें के लिए निकला तो आरोपियों नें उसे रोंक लिया। उसकी हत्या की नियत से अपहरण करने का प्रयास किया| किसी तरह अंकित से तीन बार फोन आने पर बात हो पायी। सूचना मिलने पर सांसद के भतीजे राहुल राजपूत अपने साथी अनुज और कौशल के साथ मौके पर पंहुचे तो आरोपी ईश्वर दयाल राजपूत नें रिवाल्वर निकाल कर सिर में निशान लगाकर फायर कर दिया। लेकिन फायर मिस हो गया| लेकिन अंकित को उन्होंने बचा लिया| आरोपी भीड़ एकत्रित होनें पर फरार हो गये।


पुलिस नें तहरीर के आधार पर मधुवाला, ईश्वरदयाल, अरुण व पप्पू राजपूत व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148,149, 364,511,307,506,120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद को दी गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.