Breaking News

अगले हफ्ते भारत में खुलेगा एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर, सीईओ टिम कुक ने ट्वीट कर दी जानकारी।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
सांकेतिक चित्र



अगले हफ्ते भारत में खुलेगा एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर, सीईओ टिम कुक ने ट्वीट कर दी जानकारी।


आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐप्पल भारत में अपने ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। एप्पल सीईओ टिम कुक ने यह जानकारी दी। कंपनी ने निर्माता ने कहा कि हम और नही कर सकते भारत मे अपने स्टोर को एप्पल स्टोर खोलने के लिए। क्योंकि फेस्टिव सीजन रीटेलर के लिए अच्छा मौका होता है। अभी तक हम भारत मे थर्ड पार्टी वेंडर्स अमेज़न व वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट व अन्य एजेंसियो के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेंच रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अगले हफ्ते 23 सितंबर को हम भारत मे एप्पल ऑनलाइन स्टोर खोल रहे हैं।


टिम कुक ने ट्वीट किया कि," हम जानते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए उन लोगों के संपर्क में रहना कितना महत्वपूर्ण है, जिनसे वे प्यार करते हैं और उनके आसपास की दुनिया।  हम 23 सितंबर को ऑनलाइन ऐपल स्टोर के साथ अपने ग्राहकों से जुड़ने और भारत में समर्थन का विस्तार करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं!  "


सूत्रों के मुताविक कंपनी पहले ही भारत मे ऑनलाइन स्टोर के बारे में कह रही थी। फरबरी माह में कंपनी ने कहा था कि आपले 3 महीने में भारत मे एप्पल का ऑनलाइन स्टोर कंपनी खोलेगी। 


बतादें कि अपने ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एप्पल ने अंग्रेजी और हिंदी में ग्राहकों को सहायता देने की प्लानिंग की है, जबकि यूजर्स को अपने आईपैड, ऐप्पल पेंसिल और एयरपॉड्स को अंग्रेजी के साथ- साथ बंगाली और गुजराती सहित कुछ भारतीय भाषाओं में एन्ग्रेव करने की परमिशन देता है।





कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.