VIDEO - रामेश्वरम में दिखा छल्ले के साथ सूर्य का अनोखा नजर।
रामेश्वरम में दिखा छल्ले के साथ सूर्य का अनोखा नजर।
सोमवार को शाम को सभी रामेश्वरम वासी अजरज में पड़ गए, जब उन्हें आकाश में सूर्य के चारो तरफ एक गोल नजर आया। ऐसा नजारा मानो रक्षाबंधन के पर्व के लिए ये खास नजारा तैयार किया गया हो। वहाँ रहने बाले लोगों ने इस करीब 35 मिनट तक इस नजारे का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर भी ये नजारा काफी हलचल मचा रहा है, वैज्ञानिक इसे हालो इफ़ेक्ट बता रहे है।
#Watch Rameswaram: A bright 'Halo' around the sun was spotted in the sky around noon today. Locals enjoyed the spectacle in the sky for more than half an hour. #TamilNadu pic.twitter.com/GtRXwoXVxZ
— ANI (@ANI) August 3, 2020
आईये जानते हैं कि ये हालो इफ़ेक्ट क्या होता है -
सूर्य के चारो तरफ दिखने वाला रिंग या छल्ला सूर्य और चंद्रमा का एक गोलाकार प्रभामंडल होता है। 22 डिग्री एंगल पर एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से रिंग या छल्ले का जन्म होता है, इस घटना को 'हालो इफेक्ट' कहते हैं, ये इफेक्ट साल के 365 दिनों में से करीब 100 दिन नजर आता है, ये देखने में बहुत खूबसूरत होता है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.