Breaking News

बेरूत विस्‍फोट में अब तक 78 लोगों की मौत की पुष्टि जबकि 4000 से ज्‍यादा घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया !

So far 78 deaths have been confirmed in Beirut blast while more than 4000 injured were admitted to hospital


बेरूत विस्‍फोट में अब तक 78 लोगों की मौत की पुष्टि जबकि 4000 से ज्‍यादा घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया !


लेबनान की राजधानी बेरूत (BEIRUT) में मंगलवार को हुआ भीषण व‍िस्‍फोट (BLAST), जिसमे अभी तक 78 लोगों के मौत की पुष्टि हुयी है और 4000 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेबनान की स्वास्थ मंत्रालय ने 78 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हमद हसन ने इस भीषण हादसे को देश के लिए 'आपदा' करार दिया है और चेतावनी दी है कि मरने वालों की तादाद अभी और भी ज्‍यादा बढ़ सकती है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री आज आपात बैठक कर सकते हैं और माना जा रहा है कि आने वाले 2 सप्‍ताह के लिए देश में आपातकाल लगाया जा सकता है।


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हसन ने बताया कि बेरूत पोर्ट (BEIRUT PORT) के एक वेयर हाउस में हुए धमाके से इतने अधिक संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं कि शहर के सारे अस्‍पताल घायलों भर गए हैं। द नैशनल काउंसिल फॉर साइंटिफिक रिसर्च ने कहा कि यह भीषण धमाका अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ जो एक वेयर हाउस के अंदर 6 साल से रखा हुआ था।

So far 78 deaths have been confirmed in Beirut blast while more than 4000 injured were admitted to hospital


बताया जा रहा है कि वेयर हाउस के अंदर 6 साल से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट बिना किसी सुरक्षा उपाय के रखा हुआ था। लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि इतनी भरी मात्रा में बिना किसी सुरक्षा उपाय के 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।


एक महिला ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि इमारतों के शीशे टूट गए। प्रत्येक व्‍यक्ति दहशत में नजर आया। किसी को कुछ भी नहीं पता चल पा रहा था कि क्‍या हुआ है। बस आकाश में गुलाबी धुएं का विशाल गुबार देखा गया। धमाके की वजह से बेरूत के सभी अस्‍पताल भर गए। हालत यह हो गया की कई घायलों का कॉरिडोर के अंदर इलाज किया गया। लेबनान के रेडक्रॉस ने लोगों से अपील की है कि वे तभी अस्‍पताल जाएं जब बहुत जरूरी हो।


एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस विस्फोट में कजाकिस्‍तान के राजदूत भी घायल हुए हैं। मेडिकल ऑफिसर्स ने लोगों से ब्‍लड डोनेट करने की अपील की है। धमाका इतना भीषण था कि 1.5 किमी दूर तक उसके गुबार को देखा गया। बताया जा रहा है कि ऐसे दो धमाके यहां हुए हैं जिनमें से एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.