Breaking News

प्रणब मुखर्जी के निधन की अफवाहों पर उनके पुत्र व पुत्री ने ट्वीट कर किया खंडन।

Rumors of Pranab Mukherjee's death were denied by his son and daughter.


प्रणब मुखर्जी के निधन की अफवाहों पर उनके पुत्र व पुत्री ने ट्वीट कर किया खंडन।

नयी दिल्ली - ब्रेन स्लॉट सर्जरी के बाद अस्पताल में भर्ती पुर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक है। बृहस्पतिवार सुबह उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे चलने लगी। जिसके बाद उनके पुत्र ने ट्वीट से बताया जी प्रणव मुखर्जी अभी जिंदा हैं।


बतादें की कुछ ही दिनों पुर्व 84 वर्षीय प्रणव मुखर्जी की मष्तिष्क की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। साथ ही वे कोरोना पॉजिटिव भी हैं। 


बृहस्पतिवार की सुबह प्रणव मुखर्जी के निधन की फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए उनके पुत्र ने ट्वीट किया  “मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी जिंदा हैं और हीमोडायनेमिकली स्टेबल हैं। नामी जर्नलिस्ट द्वारा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज सर्कुलेट करना दिखाता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज की फैक्ट्री बन गई है।”

उनकी पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी कहा - उनके पिता के निधन की खबर झूठी है उनकी हालत में थोड़ा सा सुधार है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना भी की। उन्होंने लिखा कि : पिछले साल 8 अगस्त के दिन मेरे लिए सर्वधिक प्रसन्नता का दिन था उस दिन मेरे पिता को भारत रत्न पुरस्कार मिला था और आज  1 साल बाद उनकी हालत नाजुक है। उनके पिता के लिए जो सर्वक्षेष्ठ हो ईश्वर वो करे और मुझे जीवन मे आने वाले सभी दुख के क्षणों को समान रूप से सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं उनके लिए चिंता व्यक्त करने वालों का धन्यवाद करती हूं।


सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के वरिष्ठ डॉ ने कहा ''प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. इस समय उनकी हालत रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है और वह वेंटिलेटर पर हैं.''

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.