Breaking News

राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा - जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुई।

Rahul Gandhi attacked Modi government, said - When the country got emotional, the files disappeared.


राहुल गाँधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा - जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुई।


नयी दिल्ली - कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित चीनी घुसपैठ के उल्लेख वाली रिपोर्ट को प्रकाशित करने के कुछ ही समय बाद वेबसाइट से हटाए जाने को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि यह कोई संयोग नहीं है  बल्कि सरकार का लोकतंत्र विरोधी प्रयोग है।

इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट "जब जब देश भावुक हुआ है तब  फाइलें गायब हुई माल्या हो या राफेल  नीरव मोदी या चौकसी  गुमशुदा लिस्ट में ताजा हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज",


दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक हैं उन्होंने रक्षा मंत्रालय के एक हालिया दस्तावेज के हवाले से सवाल किया है कि प्रधानमंत्री आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं।

हालांकि, अब उस दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटा लिया गया है। इसी के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर व्यंगात्मक हमला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.