कानून व्यवस्था इनकाउंटर व तबादले की नीति से नहीं बनती - अखिलेश यादव।
कानून व्यवस्था इनकाउंटर व तबादले की नीति से नहीं बनती - अखिलेश यादव।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 111 पुलिस उपाधीक्षक ओं का तबादला कर दिया योगी सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था एनकाउंटर और तबादले की नीति से नहीं बनती है।कोरोना में उप्र में 100 से अधिक डिप्टी एसपी के दूर-दूर तबादले करना शासन की अपरिपक्वता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है. नये शहर को समझने में समय लगता है साथ ही शिक्षा-सत्र के मध्य में ट्रांसफ़र की समस्या परिवारवाले जानते हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 9, 2020
क़ानून-व्यवस्था एन्काउंटर व तबादले की नीति से नहीं बनती.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक डिप्टी एसपी के दूर-दूर तबादले करना शासन की परिपक्वता व संवेदनशीलता को दर्शाता है, नए शहर को समझने में समय लगता है साथ ही शिक्षा सत्र के मध्य में ट्रांसफर की समस्या परिवार वाले जानते हैं ऑटोइट के अंत में अखिलेश यादव ने लिखा कि कानून व्यवस्था एनकाउंटर तबादले की नीति से नहीं बनती।
आपको बता दें किस प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में रविवार को भारी फेरबदल किया है जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
आपको बता दें कि इसी को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.