Breaking News

रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को UP सरकार का तोहफा, मुफ्त रहेगी बस यात्रा, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का करना होगा पूर्ण पालन।

Chief Minister Yogi Adityanath congratulated the people of the state on the auspicious occasion of Rakshabandhan.


रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को UP सरकार का तोहफा, मुफ्त रहेगी बस यात्रा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व के चलते राखी व मिठाईयों की दुकानों को खोले रखने की छूट दी है। इसी पर्व के चलते सरकार ने शनिवार व रविवार लॉकडाउन में भी मिठाई व राखी की दुकानें खुली रही थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। यह सुविधा 2 अगस्त मध्यरात्रि रात 12 बजे से 3 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसले लिए। योगी आदित्यनाथ का कहना है की इस दौरान सभी लोग सामाजिक दूरी बनाये रखे व Covid19 के प्रोटोकाल का पालन करे। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस को सघन पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए है और लोगों से Covid19 के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है। और लोगों से कोई भी सार्वजनिक आयोजन न करने अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.