रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को UP सरकार का तोहफा, मुफ्त रहेगी बस यात्रा, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का करना होगा पूर्ण पालन।
रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को UP सरकार का तोहफा, मुफ्त रहेगी बस यात्रा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व के चलते राखी व मिठाईयों की दुकानों को खोले रखने की छूट दी है। इसी पर्व के चलते सरकार ने शनिवार व रविवार लॉकडाउन में भी मिठाई व राखी की दुकानें खुली रही थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा रहेगी। यह सुविधा 2 अगस्त मध्यरात्रि रात 12 बजे से 3 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसले लिए। योगी आदित्यनाथ का कहना है की इस दौरान सभी लोग सामाजिक दूरी बनाये रखे व Covid19 के प्रोटोकाल का पालन करे। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस को सघन पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए है और लोगों से Covid19 के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबन्धन के पर्व पर @Uppolice को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए, कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए और पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2020
रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए तथा कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 2, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.