Breaking News

भारत के दुश्मनों का काल, आज भारत आ रहे हैैं पांच शत्रु-संहारक राफेल,फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भरेंगे पांच राफेल विमान !

7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।

7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 राफेल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।

भारत के दुश्मनों का काल, आज भारत आ रहे हैैं पांच शत्रु-संहारक राफेल,फ्रांस के एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भरेंगे पांच राफेल विमान !
राफेल लड़ाकू विमान

नई दिल्ली: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल भारत आने वाला है. सूत्रों के मुताबिक आज फ्रांस के एयरबेस से राफेल विमान भारत के लिए उड़ेंगे। 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 5 राफेल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे और सबसे खास बात ये है कि भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट खुद राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं।

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन से विवाद के मद्देनजर की जायेगी। भारत ने सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील की थी। यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपए की है। जानकरी के अनुसार, विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई के अल डाफरा एयरबेस पर राफेल उतरेंगे। यहां से ईंधन से लेकर बाकी सभी टेक्निकल चेकअप के बाद राफेल सीधे भारत के लिए उड़ान भरेंगे और अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे।  

कंपनी के करार के अनुसार कुल 36 और पायलटों को राफेल को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन विमानों को भारतीय पायलट ही उड़ाकर लाएंगे। जानकारी के मुताबिक, वैसे तो पहली खेप में सभी 10 लड़ाकू विमानों की डिलीवरी होनी थी, लेकिन विमान तैयार न हो पाने के कारण फिलहाल पांच विमान ही भारत पहुंच रहे हैं।

इस संबंध में भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2 जून को फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले से बात की थी। इस दौरान फ्रांस ने भरोसा दिलाया था कि भारत को मिलने वाले राफेल लड़ाकू विमान की डिलीवरी वक्त पर होगी, कोरोना महासंकट का असर इस पर नहीं पड़ेगा। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच राफेल का भारत पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है। इससे भविष्य में राफेल विमानों की डिलीवरी में भी तेजी आने की संभावना है।  

फ्रांस में पेरिस से डेढ़ घंटे दूर बोर्डो के मेरिगनेक एयरबेस से राफेल भारत के लिए उड़ेंगे। वैसे तो डिलिवरी के बाद रफाल विमान को सामान्य परिस्थितयों में ऑपरेशनल होने में 6 महीने का वक्त लगता है लेकिन आने वाले बुधवार को जो राफेल भारत पहुंच रहे हैं वो जरूरत पड़ने पर 1 हफ्ते के अंदर ही ऑपरेशन के लिए तैयार हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.