Breaking News

उत्तर प्रदेश - UP पुलिस ने कल गोंडा से किडनैप किए गए 6 साल के बच्चे को बचाया, 4 आरोपी गिरफ्तार।

UP police rescues kidnapped 6-year-old child from Gonda, 4 accused arrested.

उत्तर प्रदेश - UP पुलिस ने कल गोंडा से किडनैप किए गए 6 साल के बच्चे को बचाया, 4 आरोपी गिरफ्तार।


यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है 6 साल के बच्चे को मुठभेड़ के बाद बदमाशो के चंगुल से सकुशल बचाया और महिला समेत 4 बदमाश गिरफ्तार !


यूपी पुलिस के ADG कानून-व्यवस्था (प्रशांत कुमार) ने बताया की आज सुबह पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस के पहुचने पर हुयी मुठभेड़। अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए हैं !

उन्होंने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाले गिरोह के सूरज पांडेय, छवि पांडेय(पत्नी सूरज पांडेय), राज पांडेय, उमेश यादव और दीपू कश्यप को गोण्डा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया !

शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है !  

आपको बतादें की शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले गुटखा मसाला के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के 6 वर्षीय पौत्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सेनिटाइजेशन कराने व सेनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया था। उसी दौरान अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सेनिटाइजर देने की बात कही और 6 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सेनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को लेकर फरार हो गए थे।


घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरि गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने फोन कर फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि 4 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर लो। एक महिला ने फोन कर मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल राजनाथ सिंह और चौकी प्रभारी रणजीत यादव पहुंच गए थे। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नगर में शुक्रवार की नमाज होने के कारण लगातार गश्त पर थे। पुलिस की गश्त तेज होने के बावजूद भी अपहरणकर्ताओं ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया गया था।

और आज सुबह स्थानीय पुलिस और STF ने मुठभेड़ के बाद बच्चे को सकुशल बचाया और 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.