Breaking News

बाढ़ और भारी बारिश के चलते दरभंगा और समस्तीपुर के बीच रेल सेवाएं स्थगित।


Rail services suspended between Darbhanga and Samastipur due to floods and heavy rains.


बाढ़ और भारी बारिश के चलते दरभंगा और समस्तीपुर के बीच रेल सेवाएं स्थगित।

बिहार - मांझागढ़ प्रखंड के पुरैना में भी शरण बांध टूट गया, जिसकी वजह से गंडक नदी का तेज बहाव एनएच-28 की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार, सारण बांध के किनारे बसे हजारों की संख्या में लोग गांवों में फंसे हैं !

गुरुवार देर रात सिकटिया में रिसाव हो रहा था. उसके बाद सूचना मिली की बरौली के देवापुर रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध के टूटने की वजह से पानी तेजी से एनएच-28 की ओर बढ़ने लगा है !

राहत और बचाव को लेकर खुद डीएम, एसपी, एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू में लगे हुए हैं. फिलहाल एनएच-74 पर 4 फिट पानी का बहाव शुरू हो गया है. स्थिति काफी भयावह बनती जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन शुरू की गई है, जो कि 24 घंटे काम करेगी !

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि बाढ़ के कारण दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.