Breathe - Into the Shadows का Official Trailer रिलीज़, इस वेब सीरीज़ में अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं मुख्य किरदार, Amazon Prime Video पर 10 जुलाई को लाइव होंगे एपिसोड !
Amazon Prime Video ने अपनी अगली वेब सीरीज़ 'Breathe: Into the Shadows' से पर्दा उठा दिया है। सीरीज़ का 3 मिनट लम्बा ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें अभिषेक बच्चन किडनैपिंग मिस्ट्री को सुलझाते हुए नज़र आ रहे हैं। जी हां, यह बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का वेब डेब्यू है, इस सीरीज़ में वह एक पिता (डॉक्टर अविनाश सभरवाल) का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी 6 साल की बेटी किडनैप हो जाती है। लाचार पिता की तरह वह अपनी बेटी को वापस लाने के लिए किसी भी हद तक गुज़रने के लिए तैयार हैं। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अज्ञात किडनैपर किडनैपिंग के बदले पैसे नहीं बल्कि चाहता है कि अविनाश उसके लिए लोगों का खून करें। इस किडनैपिंग का केस मिलता है इंस्पेक्टर कबीर सावंत (अमित साध) को, जो Breathe सीज़न 1 का हिस्सा भी रह चुके हैं।
सीरीज़ में अभिषेक बच्चन और अमित साध के अलावा भी कई स्टार्स मौजूद है, जिसमें शामिल है नित्या मेनन जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा सैयामी खेर, गायत्री मिश्रा, ऋषिकेश जोशी, प्रकाश कांबले, श्रीकांत वर्मा, प्लाबिता बोरठाकुर, सुनील गुप्ता, श्रद्धा कौल, निज़हालगल रवि, वरिन रूपरानी और विभावरी देशपांडे आदि शामिल हैं।
स्क्रीन के पीछे मयंक शर्मा और विक्रम तुली ने क्रमशः निर्देशक और लेखक के तौर पर 'ब्रीद: इन टू द शैडो' में दोबारा एंट्री की है। मयंक शर्मा ने विक्रम तुली, भवानी अय्यर और अपशद सैयद के साथ मिलकर इस शो की कहानी लिखी है। यह सीरीज़ Abundantia Entertainment का प्रोडक्शन है, जो खुद को मयंक शर्मा के साथ प्राइम वीडियो सीरीज़ के निर्माता के तौर पर क्रेडिट देता है। इसके अलावा Abundantia Entertainment के फाउंडर और सीईओ विक्रम मल्होत्रा 'ब्रीद: इन टू द शैडो' सीरीज़ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

आपको बता दें, 'ब्रीद: इन टू द शैडो' अमेज़न प्राइम वीडियो की आठवीं सीरीज़ है, जो भारत में साल 2020 में रिलीज़ होगी। इससे पहले कबीर खान की Forgotten Army जनवरी में रिलीज़ की गई थी। इसके बाद फरवरी में कॉमेडियन अनिर्बान दासगुप्ता की ब्लैक कॉमेडी Afsos रिलीज़ की गई। मार्च में कॉमेडी-ड्रामा Pushpavalli का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया था। अप्रैल में Panchayat और Four More Shots Please! का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया गया। वहीं मई में अनुष्का शर्मा की Paatal Lok रिलीज़ हुई। जून में रिलीज़ हुई Rasbhari सातवीं सीरीज़ है। वहीं, अभिषेक बच्चन और अमित साध की 'ब्रीद: इन टू द शैडो' जुलाई में रिलीज़ होने वाली आठवी वेब सीरीज़ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.