नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया खुलासा, कूरियर के जरिए युगांडा से असम भेजी जा रही थी ड्रग्स !

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने किया खुलासा, कूरियर के जरिए युगांडा से असम भेजी जा रही थी ड्रग्स !
जांच एजेंसियां ड्रग्स तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं, लेकिन ड्रग्स तस्कर भी 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' की तर्ज पर तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर ले रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली शाखा ने तस्करी के एक ऐसे ही तरीके का खुलासा किया है, जिसमें तस्कर इम्पोर्टेड मेकअप किट, नहाने के साबुन और एलईडी लाइट में छिपा कर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे !
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली के पीएस मल्होत्रा ने ड्रग्स तस्करी के इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुए कहा कि इनपुट मिला था कि ड्रग्स की इंटरनेशनल तस्करी में कुछ लोग संलिप्त हैं. सूचना के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रेड की गई. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल ड्रग डीलर कूरियर सर्विस के जरिए मेकअप के सामान, नहाने के साबुन और एलईडी बल्ब में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे !
उन्होंने बताया कि छापेमारी कर बरामद की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. एनसीबी अधिकारी के मुता्बिक अलग-अलग खुफिया जानकारियों के आधार पर जब टीम ने जांच की तो ड्रग तस्करों के 2 गैंग का पर्दाफाश हुआ. ये दोनों ही गैंग युगांडा से जुड़े हैं. इस मामले में नाइजीरिया और भारत के दो-दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बरामद मेकअप किट, एलईडी और साबुन से लगभग 1.7 किलो हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद की गई है !
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली के पीएस मल्होत्रा ने ड्रग्स तस्करी के इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुए कहा कि इनपुट मिला था कि ड्रग्स की इंटरनेशनल तस्करी में कुछ लोग संलिप्त हैं. सूचना के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रेड की गई. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल ड्रग डीलर कूरियर सर्विस के जरिए मेकअप के सामान, नहाने के साबुन और एलईडी बल्ब में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे !
यूगांडा से असम भेजी जा रही थी ड्रग्स !
मल्होत्रा ने बताया कि मेकअप के सामान में छिपाकर यह ड्रग्स कूरियर सेवा के जरिए युगांडा से असम भेजी जा रही थी. उन्होंने बताया कि ड्रग्स को मेकअप किट, साबुन और एलईडी बल्ब में कैविटी बनाकर इस तरह से छिपाया जा रहा था, जिससे एयरपोर्ट पर लगी एक्सरे मशीन भी इसे पकड़ न सके. एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोरियर के जरिए लाई गई हेरोइन की खेप बरामद की !उन्होंने बताया कि छापेमारी कर बरामद की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. एनसीबी अधिकारी के मुता्बिक अलग-अलग खुफिया जानकारियों के आधार पर जब टीम ने जांच की तो ड्रग तस्करों के 2 गैंग का पर्दाफाश हुआ. ये दोनों ही गैंग युगांडा से जुड़े हैं. इस मामले में नाइजीरिया और भारत के दो-दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बरामद मेकअप किट, एलईडी और साबुन से लगभग 1.7 किलो हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद की गई है !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.