भारतीय सैटेलाइट के नजर में आई अरुणाचल प्रदेश के पास भारी संख्या में चीनी सेना !
भारतीय सैटेलाइट के नजर में आई अरुणाचल प्रदेश के पास बड़ी तादाद में चीनी सेना !
नई दिल्ली - रक्षा अनुसंधान और (DRDO) की ओर से संचालित भारत की विशेष खुफिया सैटेलाइट ईएमआइसैट ने दिखाई हैं चीनी कब्जे वाले तिब्बत की नयी तस्वीरें। तस्वीरों के मुताबिक चीनी कब्जे वाले तिब्बत में अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के पास भारी संख्या में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) की तैनाती नजर आ रही है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह उपग्रह कौटिल्य नाम के एक ईएलआइएलटी (इलेक्ट्रॉनिक खुफिया) पैकेज को वहन करता है। इसके जरिये दुश्मन सेना की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सकती है। इस सैटेलाइट ने पीएलए की तैनाती की स्थितियों को शनिवार को तिब्बत के ऊपर से गुजरते हुए कवर किया है। ईएमआइसैट के ईएलआइएलटी के जरिये इस अभियान में रेडियो और रडार के सिग्नलों की निगरानी की गई।
इस उपग्रह से दुश्मन के आवागमन के स्थान और प्रकृति का ब्योरा मिलता है। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख में स्थित पैंगांग त्सो झील के फिंगर-4 से चीनी सेना की घुसपैठ पर बातचीत होने के अगले ही दिन भारतीय जासूसी उपग्रह ने चीनी सेना की तैनाती की ताजा जानकारी हासिल कर ली है। हालांकि इस बैठक में दोनों देश पीछे जाने और सैन्य तैनाती कम करने को लेकर सहमत हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.