जुलाई अंत तक भारत को मिलेंगे 5 राफेल, अम्बाला बॉर्डर पर होगी तैनाती !
नई दिल्ली - भारत में जल्द ही राफेल कि पहली खेप आने वाली है। इस बात कि जानकारी भारतीय वायुसेना के आधिकारियों ने दी। इन विमानों से भारतीय वायु सेना की लड़ाकू क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।उन्होंने बताया की पांच राफेल फाइटर जेट कि पहली खेप जुलाई अंत तक भारत पहुंचने की संभावना है। राफेल को 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा ओर अगस्त 20 को विधिवत भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
First batch of five Indian Air Force (IAF) Rafale is likely to arrive in India by end July 2020. The aircraft will be inducted at Air Force Station Ambala on 29 July subject to weather. Final induction ceremony will take place in second half of August 20: Indian Air Force pic.twitter.com/rpKoxi3HtO
— ANI (@ANI) July 20, 2020
विमानों का पहला स्क्वाड्रन वायुसेना के अंबाला स्टेशन पर तैनात किया जाएगा जिसे भारतीय वायुसेना के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक माना जाता है। भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ लगभग 58,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह विमान कई शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है। इसमें यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीए का मेटॉर मिसाइल शामिल है। राफेल विमानों का दूसरा स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल में हासिमारा बेस पर तैनात किया जाएगा।
राफेल जेट की खूबियां कुछ इस प्रकार हैं -
* यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है।
* इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है।
* चूंकि राफेल जेट हर तरह के मौसम में एक साथ कई काम करने में सक्षम है, इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है।
* इसमें स्काल्प मिसाइल है जो हवा से जमीन पर वार करने में सक्षम है।
* राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है, जबकि स्काल्प की रेंज 300 किलोमीटर है ।
* यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर परमाणु अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी अव्वल है।
* यह 24,500 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भी भर सकता है।
* इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.