Breaking News

BCCI का ऐलान- UAE में ही होगा IPL 2020 का आयोजन, सरकार से अनुमति मिलने का है इंतजार !

BCCI announces - IPL 2020 to be organized in UAE, waiting to get permission from the government


BCCI का ऐलान- UAE में ही होगा IPL 2020 का आयोजन, सरकार से अनुमति मिलने का है इंतजार !

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. आखिरकार BCCI ने ऐलान कर दिया है कि इस साल IPL का सीजन दुबई (Dubai) में होगा. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि UAE में आईपीएल के लिए सरकार के आदेश के लिए अप्लाई कर दिया है. इसके अलावा आईपीएल के आयोजन से जुड़े बाकी फैसले भी जनरल काउंसिल की बैठक में लिए जाएंगे. बीसीसीआई ने आईपीएल की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन उसे इस बात का इंतजार था कि ICC T20 विश्व कप (T20 World Cup) के टाले जाने का अधिकारिक ऐलान कर दे. सोमवार को ICC के इस ऐलान के तुरंत बाद बीसीसीआई ने भी अपना प्लान फाइनल करना शुरू कर दिया !
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल की तारीखों के साथ साथ कुछ और अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. जिसमें आईपीएल की स्पॉन्सरशिप का मुद्दा भी बड़ा है. आईपीएल की स्पॉन्सरशिप एक चीनी कंपनी के पास है और भारत में इन दिनों चीन को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है. आपको याद दिला दें कि आईपीएल का ये सीजन 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था !

इससे पहले 2009-2014 में भी विदेश में हुआ था IPL

2009 में पहली बार IPL विदेश में खेला गया था. तब भारत में आम चुनाव थे और सरकार ने आईपीएल मैचों को सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद पूरा सीजन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेला गया था. इसके बाद 2014 में भी आईपीएल के कुछ मैच UAE में खेले गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो यूएई में आईपीएल के मैचों के आयोजन का तजुर्बा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास पहले से है !

श्रीलंका ने भी दिया था मेजबानी का प्रस्ताव !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को श्रीलंका (SriLanka) ने भी आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन श्रीलंका के मुकाबले यूएई बेहतर विकल्प लगा. चर्चा न्यूज़ीलैंड की भी थी लेकिन न्यूजीलैंड ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इंकार कर दिया था. फिलहाल सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की फ्रेंचाईजी मालिकों ने यूएई में खिलाड़ियों के ठहरने और वहां पहुंचने के इंतजाम करना शुरू कर दिया है. बहुत हद तक संभव है कि खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट ये यूएई पहुंचेगे. विदेशी खिलाड़ियों को भी सीधे UAE ही आना होगा. जिससे क्वॉरेंटीन जैसी एहतियातों को लेकर सभी के लिए एक जैसे नियम बनाए जा सकें !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.