BCCI का ऐलान- UAE में ही होगा IPL 2020 का आयोजन, सरकार से अनुमति मिलने का है इंतजार !
BCCI का ऐलान- UAE में ही होगा IPL 2020 का आयोजन, सरकार से अनुमति मिलने का है इंतजार !
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. आखिरकार BCCI ने ऐलान कर दिया है कि इस साल IPL का सीजन दुबई (Dubai) में होगा. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि UAE में आईपीएल के लिए सरकार के आदेश के लिए अप्लाई कर दिया है. इसके अलावा आईपीएल के आयोजन से जुड़े बाकी फैसले भी जनरल काउंसिल की बैठक में लिए जाएंगे. बीसीसीआई ने आईपीएल की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन उसे इस बात का इंतजार था कि ICC T20 विश्व कप (T20 World Cup) के टाले जाने का अधिकारिक ऐलान कर दे. सोमवार को ICC के इस ऐलान के तुरंत बाद बीसीसीआई ने भी अपना प्लान फाइनल करना शुरू कर दिया !IPL 2020, that was postponed due to coronavirus, will now be held in the UAE. We have applied for the government's permission. We will discuss the further course of action in IPL General Council: Brijesh Patel, IPL Chairman pic.twitter.com/aD0OndcQ1Q
— ANI (@ANI) July 21, 2020
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल की तारीखों के साथ साथ कुछ और अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. जिसमें आईपीएल की स्पॉन्सरशिप का मुद्दा भी बड़ा है. आईपीएल की स्पॉन्सरशिप एक चीनी कंपनी के पास है और भारत में इन दिनों चीन को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है. आपको याद दिला दें कि आईपीएल का ये सीजन 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.