पतियों को बचाने की कोशिश में डूबी 3 महिलाएं, 2 महिलाओं के मिले शव 1 की तलाश जारी !

उत्तर प्रदेश - बुलंदशहर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा स्नान के दौरान अपने पतियों को डूबते देख बचाने के लिए दो पत्नियों समेत तीन महिलाओं ने नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी. डूबते पति तो जैसे-तैसे तट पर पहुंच गए, लेकिन महिलाएं डूब गईं !
पतियों की जान बचाकर खुद अपनी जान गंवाने वाली सुनीता और मीनाक्षी के शव मिल गए हैं जबकि सुनीता की बहन कामिनी की तलाश अब भी जारी है !
जानकारी के अनुसार घटना बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. पुलिस और पीएसी गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई है. हादसे के 24 घंटे बाद भी कामिनी का कोई पता नहीं चल सका है !
बताया जाता है कि रजपुरा थाना इलाके के डुबटा खुर्द गांव निवासी खेम चंद के पुत्र चमन की शादी रविवार को ही हुई थी. शादी के बाद परंपरागत रस्म अदायगी के लिए परिवार के लोग और रिश्तेदार गंगा तट पर पहुंचे थे. कुछ सदस्य गंगा स्नान कर रहे थे. स्नान करते समय ही दिनेश का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए चमन के बहनोई बंटी ने भी छलांग लगा दी !
अपने पतियों को डूबता देख चमन की बहन 30 साल की सुनीता और 22 साल की कामिनी ने गंगा में छलांग लगा दी. सुनीता और कामिनी के साथ बंटी की बहन मीनाक्षी भी नदी में कूद पड़ी. दिनेश और बंटी तो जैसे-तैसे तट पर वापस आ गए, लेकिन तीनों महिलाएं लापता हो गईं !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.