Breaking News

Sushant की बायोपिक प्रोड्यूस करेंगे Kamaal R Khan


Sushant की बायोपिक प्रोड्यूस करेंगे Kamaal R Khan

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने केआरके उनकी आकस्मिक मौत से काफी दुखी हैं और लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक धड़े की तरह ही केआरके भी बॉलीवुड के कुछ लोगों को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार मान रहे हैं!

वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इंडस्ट्री के नेपोटिज्म से जगह बनाने वाले सितारों की फिल्मों से दूर रहें. उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा है कि वे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे!

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं वादा करता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक को प्रोड्यूस करूंगा और सभी गुनहगारों को एक्सपोज करूंगा. बॉलीवुड के लोगों, लव टू हेट यू. केआरके ने अपने एक ट्वीट में ये भी बताया कि वे करण जौहर को ट्विटर पर अनफॉलो कर चुके हैं. गौरतलब है कि सुशांत के सुसाइड के बाद करण जौहर को भी कई लोगों ने टारगेट किया है और उन पर नेपोटिज्म कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं!
 

गौरतलब है कि केआरके मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट से भी काफी नाराज हैं क्योंकि मुकेश भट्ट ने कहा था कि सुशांत मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे. केआरके ने अपने ट्वीट में कहा कि किसी को नहीं पता था कि एक दिन सुशांत इतना खतरनाक कदम उठा लेगा. मैंने खुद सुशांत के काम और उसकी फिल्मों की आलोचना की है और मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर आज भी कोई उसके बारे में कुछ बोलता है तो. सबकी कुछ बुरी आदतें होती हैं और उसकी भी थी. लेकिन आप उन्हें साइको नहीं कह सकते हैं!

 


निदा की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.