Breaking News

अंतरार्ष्ट्रीय योगा दिवस पर क्या है आज स्पेशल ?

अंतरार्ष्ट्रीय योगा दिवस पर क्या है आज स्पेशल?


International Yoga Day 2020: हर साल 21 जून (21June) को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाती है. कब मनाते हैं वर्ल्ड योगा डे (International Yoga Day 2020: Date), तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि साल 2015 से यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है. अगर आपको मन में भी यह सवाल है कि 21 जून को ही योग दिवस (Yoga Day) क्यों मनाया जाता है, योग दिवस (World Yoga Day) की शुरुआत कैसे हुई, तो आपको बता दें कि भारतीय संस्कृति के अनुसार, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है. इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से ढलता है. इसीलिए ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है!

पहली बार कब मनाया गया था योग दिवस (International Yoga Day History)

अगर आप जानना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहली बार कब मनाया गया था, तो यह आज से छह साल पहले 2015 में पहली बार मनाया गया था. इस साल दुनिया छठा योग दिवस मना रही है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता दी थी. इस घोषणा के बाद अगले साल यानी 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा था!

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम (International Yoga Day 2020 Theme) 

हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी यानी कोविड 19 के चलते लोगों को ऐसी थीम दी गई है, जो सेहत और स्वस्थ्य को बढ़ावा देगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम है घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना!







कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.