Pakistan - कराची में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकी हमला, 5 लोगों की मौत की खबर।
#UPDATE Three terrorists killed at Pakistan Stock Exchange in Karachi: Pakistan media https://t.co/fZfPt7pbv4
— ANI (@ANI) June 29, 2020
कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इमारत से लोगों को निकालने का काम जारी है। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआइ ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से हमले में दो लोगों की मौत की जानकारी दी थी। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के अनुसार शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि चार आतंकी हमलावर सुबह 9 बजे के बाद इमारत में घुसे और गोलियां चलाईं। साथ ही प्रवेश द्वार पर ग्रेनेड से हमला किया गया। पुलिस सर्जन डॉ. कारार अहमद अब्बासी ने कहा कि डॉ. रूथ पफौ सिविल अस्पताल कराची में पुलिसकर्मियों सहित पांच शवों और सात घायलों को लाया गया है।
पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के अनुसार सिंध रेंजर्स ने कहा कि हमले के तुरंत बाद पुलिस और रेंजर्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों को मार गिराया। हमलावरों से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैसल ईधी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक महार ने डीआईजी दक्षिण से घटना की रिपोर्ट मांगी है। सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ हमारे युद्ध को कलंकित करने के उद्देश्य से पीएसएक्स पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आइजी और सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को जीवित पकड़ा जाए और उनके आकाओं को दंड दिया जाए। हम हर कीमत पर सिंध की रक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.