ट्विटर पर महिला के लिए लिखीं घटिया बातें, चंद्रशेखर रावण पर कार्रवाई के लिए महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र !
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हिदेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि भीम आर्मी (bhim army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है ताकि महिलाओँ के खिलाफ साइबर अपराध को समाप्त किया जा सके। चंद्रशेखर ने अपने एक ट्वीट में एक महिला को लेकर बेहद घटिया बातें लिखी थी, जिसके बाद से भीम आर्मी चीफ की गिरफ्तार की मांग की जा रही थी।
आयोग के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद द्वारा महिलाओं पर किए गए निंदनीय ट्वीट का संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है ताकि महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
@NCWIndia has taken cognizance of the demeaning tweets made on #women by @BhimArmyChief. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup requesting strict action against Azad to put an end to #cybercrimes against #women. pic.twitter.com/uNQwMJza9z
— NCW (@NCWIndia) June 19, 2020
दरअसल, एक ट्विटर यूजर्स काजल त्रिवेदी (Kajal Trivedi) जो कि ट्विटर पर खुद को काजल हिंदुस्तानी (Kajal Hindustani, @kajal_jaihind) लिखती हैं, ने वीडियो जारी कर कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए निशाना साधा था। इस ट्वीट के रिप्लाई में कांग्रेस के समर्थन में चंद्रशेखर रावण उतर आए। इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, 'काजल ब्राह्मण तू राष्ट्रवादी है तो तुम्हारे दो लड़के हैं उसमें एक लड़के को अनुसूचित समाज से शादी करवादे दूसरे को भारतीय सेना में भेज दे। सोशल मीडिया पर भाजपा की दलाली करना बंद कर दे।' इसके आगे भीम आर्मी चीफ ने बेहद घटिया बातें लिखीं।
ये रहे @BhimArmyChief द्वारा किये गए अश्लील tweets के SS
— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) June 18, 2020
ये तर्क में महिलाओं से जीत नहीं सकते तब उन पर पर्सनल कॉमेंट करके उनके चरित्र पर प्रहार करते है@Uppolice @dgpup @sharmarekha आप सभी से निवेदन है की एसे असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ अविलम्ब कारवाई करे🙏🏻
CC-@myogiadityanath pic.twitter.com/5w8GfiIJT5
भीम आर्मी चीफ ने लिखा, 'हमें सब पता है तू रात को किसका बिस्तर गर्म करती है, दलाल दलाली ही कर सकते हैं।' हालांकि ये ट्वीट 21 मार्च 2018 है लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कागल के इस ट्वीट के बाद की लोग उनके समर्थन में उतर आए। लोगों ने भीम आर्मी चीफ को जमकर लानत भेजी।
इस बीच चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि मेरे अकाउंट से महिलाओं पर अभद्र भाषा के कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो कि बहुत निंदनीय है। मैं सहारनपुर हिंसा में 8 जून 2017 से 14 सितंबर 2018 तक जेल में था। विवादित ट्वीट इसी दौरान के हैं। इस संबंध मुझे जानकारी नही है। मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.