Breaking News

'लापता’ पोस्टर पर स्मृति ईरानी ने दिया ट्विटर पर महिला कांग्रेस को दिखाया आइना, सोनिया से पूछे सवाल !

'लापता’ पोस्टर पर स्मृति ईरानी ने दिया ट्विटर पर महिला कांग्रेस को दिखाया आइना, सोनिया से पूछे सवाल !


महिला कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर किया था स्मृति का लापता पोस्टर। स्मृति ईरानी ने अपने दौरे गिनाते हुए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉंधी से रायबरेली दौरे को लेकर पूछा सवाल !

महिला कांग्रेसी ने एक पोस्टर शेयर करते हुए दावा किया कि अमेठी की जनता अपने सांसद को खोज रही है। उस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने अपने दौरे गिनाते हुए उनकी अध्यक्ष सोनिया गॉंधी के रायबरेली दौरे को लेकर सवाल पूछा है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, "8 महीने 10 बार 14 दिन का हिसाब मेरे पास है। लेकिन ये बताएँ कि सोनिया गाँधी कितनी बार अपने क्षेत्र रायबरेली में गई हैं।" इससे पहले महिला कांग्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट क्या था, "अमेठी ढूंढ रही है अपनी लापता सांसद स्मृति ईरानी को।"  
इस ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, "आपको मुझसे इतनी मोहब्बत थी ये पता नहीं था… चलें अब कुछ आपको भी हिसाब दिया जाए। 8 महीने 10 बार 14 दिन का हिसाब है मेरे पास है, लेकिन ये बताएँ सोनिया गाँधी इस दौरान कितनी बार अपने क्षेत्र (रायबरेली) में गईं।" दरअसल अमेठी जिले में चिपकाए गए पर्चे में लिखा है कि सांसद बनने के बाद स्मृति ईरानी ने साल भर में दो दिन कुछ घंटों के लिए ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हमने कोरोना संकट के बीच ट्विटर के माध्यम से उनको अन्ताक्षरी खलते और एकाध व्यक्ति के साथ लंच करते हुए देखा है, लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में उनको मासूम जनता ढूंढ रही है। अमेठी की जनता को यूँ ही छोड़ देना यह दर्शाता है कि अमेठी आपके लिए महज टूर है और पर्चे के आखिर में सवाल किया गया कि क्या आप अमेठी में सिर्फ कन्धा ही देने आएँगी?

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं कि जब स्मृति ईरानी ने अपनी हाजिरजवाबी से विपक्ष को निरुत्तर कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक होने का दावा करने वाले ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी का मजाक उड़ाने की कोशिश करते हुए उन्हें भारत के इतिहास का सबसे 'मूर्ख' और 'बेवकूफ' सांसद बताया था।उस अपमानजनक ट्वीट का एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेहद विनम्र अंदाज में जवाब देकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था। स्मृति ईरानी ने अपने जवाब में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि वो इस बात सहमत हैं, लेकिन कल्पना कीजिए कि उनके जैसे मूर्ख ने सुपर इंटेलीजेंट राहुल गाँधी को हरा दिया !

-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.