Breaking News

संपत्ति के लिए बेटे ने बाप के खून से रंगे हाथ !

Senior citizen murder case solved in two days by MRA Marg police

रायबरेली - पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव के वृद्ध लक्ष्मण का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना बेटा था। संपत्ति की खातिर उसी ने अपने पिता के खून से हाथ रंगे थे। तीन दिन पहले सोमवार को हुई इस वारदात का यह राज बुधवार को पुलिस ने खोल दिया।

सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कोतवाली परिसर में इसका राजफाश किया। सीओ ने बताया कि इस घटना की जांच के दौरान मृतक लक्ष्मण के बेटों राजकुमार और विजय के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद की बात सामने आई थी। जब दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई तो सच्चाई सामने आ गई। सीओ के मुताबिक लक्ष्मन अपने छोटे बेटे विजय व उसकी पत्नी सीमा को अपनी पूरी संपत्ति भी उन्हीं को देना चाहते थे। यह बात राजकुमार को पंसद नहीं थी। लक्ष्मण ने बैंक का कर्ज कदा करने के लिए नौ विश्वा जमीन भी बेचने की ठान ली थी। बड़ा बेटा इसका विरोध कर रहा था। सोमवार को जमीन का विक्रय होना था। इसी नाते रविवार की रात अपने पिता की हत्या कर दी। उस वक्त घटना का अंजाम दिया जब वृद्ध शौच के लिए जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद राजकुमार घर आकर सो गया। सीओ ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गई लाठी बरामद कर ली गई है। उसे जेल भेजा जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.