Breaking News

भारत-चीन सीमा पर झड़प, भारत के एक अधिकारी और दो जवान शहीद।

भारत-चीन सीमा पर झड़प, भारत के एक अधिकारी और दो जवान की मौत।

भारत-चीन सीमा पर झड़प, भारत के एक अधिकारी और दो जवान शहीद 


लद्दाख के गलवान वैली में भारत और चीन सैनिकों के बीच सीमा पर झड़प हुई है !

भारत सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक गलवान वैली सीमा पर सैनिकों के पीछे हटने के दौरान ये झड़प हुई है. भारतीय सेना का कहना है कि भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में सोमवार रात को दोनों देशों की सेना में ज़ोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें सेना के एक अधिकारी और दो सैनिकों की मौत हो गई है!

भारतीय सेना मु्ख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन की सेना को भी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि अभी तक चीन के कितने सैनिक मरे हैं या घायल हुए हैं, इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है!

सेना मुख्यालय की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अभी मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर बैठक कर रहे हैं !

वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक बीजिंग ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर चीनी सैनिकों पर हमला किया था !


वहीं समाचार एजेसीं रायटर्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि भारत को एकतरफ़ा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, इससे मुश्किलें बढ़ेंगी!

इस घटना के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टॉफ़ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की है!

गलवान वैली भारत चीन के लद्दाख सीमा रेखा का इलाक़ा है!

पिछले दिनों इस इलाके में चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की वजह से दोनों देशों के बीच तनातनी देखने को मिल रही थी!

भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में चीन के 5 सैनिक मारे गए हैं और 11 जवान घायल हुए हैं। चीन के अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने ही इसे कन्फर्म किया है। हालांकि, हमारी सेना ने सिर्फ यही कहा है कि दोनों तरफ जवानों की जान गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.