Breaking News

दहेज कम मिला तो दूल्हे ने रोकी शादी, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात, दुल्हन के पिता ने पुलिस में की शिकायत !

दहेज कम मिला तो दूल्हे ने रोकी शादी, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात, दुल्हन के पिता ने पुलिस में की शिकायत !

दहेज कम मिला तो दूल्हे ने रोकी शादी, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात, दुल्हन के पिता ने पुलिस में की शिकायत !

कानपुर. भले ही देश मे कानून कितना ही सख्त क्यों न हो लेकिन दहेज के लोभी अपने लालच से बाज नही आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला कानपुर देहात (Kanpur Dehat) की शिवली कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. यहां दहेज (Dowry) के लिए युवक ने शादी बीच में रोक दी और दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात ही वापस ले गया. मामले में अब दुल्हन का पिता पुलिस से गुहार लगा रहा है और न्याय की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को तलब किया है और कहा है कि पहले समझौता कराने की कोशिश की जाएगी, अगर बात नहीं बनती है तो दहेत एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी !

बिठूर के अंकित नाम का शख्स की बारात !
रामपुर निवासी प्रकाश चंद्र की बेटी का रिश्ता कानपुर के बिठूर इलाके निवासी अंकित से तय हुआ था. अंकित बारात लेकर बिठूर से शिवली पहुंचा. सब कुछ ठीक चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन का जयमाल कार्यक्रम भी हो गया. लेकिन इसके बाद अचानक अंकित ने दहेज में मिले रुपयों को कम बताया और लड़की के पिता से तत्काल पैसों के प्रबंधक करने को कहा !

पिता कोतवाली गए शिकायत करने, अंकित बारात लेकर लौटा !
इस दौरान वर वधु पक्ष और वर पक्ष में झड़प भी हो गई. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया है और लड़की के पिता कोतवाली पहुंच गए. उधर अंकित बारातियों के साथ बिना दुल्हन के ही कानपुर लौट गया. अब इस मामले में लड़की के पिता प्रकाश चंद्र पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं !

दोनों पक्ष में सहमति नहीं बनी तो दहेज का मुकदमा: कोतवाल !
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता की तरफ से शिकायत पत्र मिला है. उस पर जांच की जा रही है. कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है. अगर दोनों में सहमति नहीं बनी तो दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी !

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.