 |
प्रतिकात्मक चित्र |
सुल्तानपुर - उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) अधेड़ के शव का अंतिम संस्कार करने से बेटे ने इनकार कर दिया. इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. एसडीएम ने शव को घाट पर पहुंचवाया तो यहां डोम ने भी दाह संस्कार से मना करते हुए हाथ जोड़ लिए. जिसके बाद अधिकारियों और डोम में कहा-सुनी भी हुई !
बता दें कि बीते 18 जून को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में एक 55 वर्षीय अधेड़ प्राइवेट कार से मुंबई से अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही सुबह उसकी मृत्यु हो गई गई थी. स्वास्थ्य टीम ने अधेड़ का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. रविवार 21 जून को अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, तभी से शव मॉर्च्यूरी में रखा हुआ था, क्योंकि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया. हालांकि, एसडीएम के समझाने के बाद किसी तरह शवदाह हो सका !
दरअसल, मृतक अधेड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होना था. लेकिन जब प्रशासनिक अमला परिजनों के पास शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पहुंचा तो परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. मंगलवार दोपहर एसडीएम की निगरानी में एक एंबुलेंस से मृतक का शव शहर स्थित सीताकुंड घाट पर भेजा गया, तो यहां कोरोना से जुड़ा मामला देख डोम ने भी हाथ जोड़ लिए. वहीं मोहल्लेवासियों ने भी शव का अंतिम संस्कार करने का विरोध किया. घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह शव का अंतिम संस्कार कराया गया !
एसडीएम सदर रामजीलाल ने बताया कि मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके वजह से परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया. परिवारीजनों ने सोमवार की रात स्वास्थ्य विभाग को लिखित सूचना देते हुए शव लेने से इंकार कर दिया. स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को सूचना मिलने पर तहसीलदार को भेजकर डोम को निर्देशित किया गया. डोम ने उन्हें मना कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर डोम को राजी किया गया. डोम को किट समेत अन्य उपकरण उपलब्ध कराकर शासन की गाइडलाइन के तहत शवदाह कराया गया !
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.