आजमगढ़ में मनरेगा मजदूरों की पिटाई, बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 5 पर FIR दर्ज !
आजमगढ़ में मनरेगा मजदूरों की पिटाई, बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 5 पर FIR दर्ज !
आजमगढ़ - कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अलग-अलग शहरों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार दे रहे है. वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में भाजपा के लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय के बेटों और भतीजों की गुंडई सामने आई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष पर मनरेगा (MNREGA) के तहत काम कर रहे मजदूरों पर पिटाई का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में मनरेगा मजदूरों की पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि मनरेगा मजदूरकाम कर रहे थे कि इसी दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष के बेटों और भतीजों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद सत्ता की नशे में चूर बेटों और भतीजों ने मजदूरों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे. घंटो बाद कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटा. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के दोनों बेटों सत्यम, शिवम् समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।
दरअसल उबारपुर गांव में मनरेगा मजदूर नहर की सफाई कर रहे थे. आरोप है कि लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटों और भतीजों ने मनरेगा मजदूरों की पिटाई की. पिटाई से दो मजदूर पप्पू उर्फ वेद प्रकाश (35) पुत्र गुनई राम, रवि (24) पुत्र रामदेव घायल हो गए. घायल मजदूरों का आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें ट्यूबवेल पर ले जाकर पीटा और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज किया. ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गोसाईं की बाजार में चक्का जाम कर दिया।
इस मामले में रविन्द्र पुत्र रामदेव की तहरीर पर जय हिन्द पुत्र सूर्यनाथ राय, सत्यम पुत्र ऋषिकांत राय, शिवम पुत्र ऋषिकांत राय, गरुण पुत्र जय हिद, मलखान पुत्र अवधू राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.