Breaking News

भारत-चीन विवाद - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की बैठक, प्रधानमंत्री को दी हुई झड़प की जानकारी !

भारत-चीन विवाद: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की बैठक, प्रधानमंत्री को दी हुई झड़प की जानकारी !

भारत और चीन की सेनाओं के बीच सोमवार रात गालवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प, सेना के एक कर्नल और दो जवान हुए शहीद चीन को भी हुआ खासा नुकसान !

भारत और चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक झड़प के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के साथ स्थिति की समीक्षा की है। सेना ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये। सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने सेना के वरिष्ठ नेतृत्व से झड़प के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आगे की योजना पर चर्चा की। बैठक में इस घटना के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित तमाम पहलुओं पर बातचीत की गयी। सेना ने स्पष्ट किया है कि झडप में दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। हालाकि सेना ने चीन के सैनिकों के हताहत होने की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि झडप के दौरान फायरिंग नहीं हुई है।

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी रहे मौजूद !

रक्षामंत्री के साथ हुई बैठक में सैन्य अधिकारियों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़प में गोली नहीं चली है। पत्थर और डंडों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधि तनाव को कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं। चीन ने भारतीय सेना के जवानों पर उनके क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने चीन की राजधानी बीजिंग में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को भारतीय सेना ने दो बार सीमा पार की और चीनी सेना पर हमला किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई है। चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है।

-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.