Breaking News

मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव की 2 सीटों पर BJP का कब्ज़ा, काँग्रेस को मिली 1 सीट !

मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव की 2 सीटों पर BJP का कब्ज़ा, काँग्रेस को मिली 1 सीट !

मध्य प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. मध्य प्रदेश में एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में दो सीट गई हैं. बीजेपी की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं!

वहीं कांग्रेस के खाते में मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट गई है. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था !

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था. दोनों ने ही इस चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया राज्यसभा उम्मीदवार थे. हालांकि इसमें सिर्फ दिग्विजय सिंह ही जीत हासिल कर सके !

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 वोट मिले तो वहीं सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट हासिल हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 57 वोट मिले तो फूल सिंह बरैया को 36 वोट हासिल हुए हैं. वहीं 2 वोट निरस्त किए गए !


राज्यसभा चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने-अपने विधायकों को कहा है कि राज्यसभा चुनाव के बाद पार्टी को मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी तैयार रहना है और उन्हें राज्यसभा चुनाव के बाद उसकी तैयारियों में जुटना है !



कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.