अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के लापता होने के लगे पोस्टर !

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के लापता होने के लगे पोस्टर !
आजकल सांसदों के पोस्टर लगाने का चलन कुछ ज़्यादा ही हो गया है। भोपाल में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के पोस्टर लगाने के बाद अब अमेठी में भी सांसद स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा है -
लापता सांसद से सवाल !
अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में 2 दिन) महज़ कुछ घंटे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली सांसद स्मृति ईरानी जी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत व त्रस्त है। हम ये नहीं कहते हैं कि आप ग़ायब हैं....
क्योंकि हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते देखा है। हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच देते देखा है। लेकिन अमेठी की सांसद होने के नाते से इस विपरीत समय मे अमेठी की मासूम जनता
अपनी आवश्यकताओं व परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है, विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूँही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी महज़ आपके लिए टूर हब है। क्या अब आप अमेठी सिर्फ कंधा देने आएंगी?
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.