पत्नी के प्रेमी ने की हत्या, वारदात को दिया दुर्घटना का रूप।
पत्नी के प्रेमी ने की हत्या, वारदात को दिया दुर्घटना का रूप।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे युवक सुरेश कुमार की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। बगरू थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी के प्रेमी पूरन महावर को गिरफ्तार किया है।
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बगरू इलाके में सड़क किनारे सुरेश कुमार का शव मिला था। मृतक के परिजनों की ओर से सुरेश कुमार की गुमशुदगी भी बगरू थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को शव पर चोटों के निशान मिले थे, जिसके चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर कर जांच को आगे बढ़ाया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
उन्होंने बताया कि आरोपी पूरन महावर के मृतक सुरेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी मृतक सुरेश कुमार को भी थी। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों की जानकारी लगने के चलते ही आरोपी पूरन महावर ने पहले सुरेश का गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए किसी वाहन से टक्कर मारकर शव को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हत्या के पत्नी की मिलीभगत की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.