Breaking News

घर पहुंचने की आस लेकर मुम्बई से निकला युवक, घर नहीं पहुंच सका घर पहुंची उसकी लाश !

घर पहुंचने की आस लेकर मुम्बई से निकला युवक,  घर नहीं पहुंच सका घर पहुंची उसकी लाश !
फाइल फोटो - मृतक सनी


प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील की ग्राम पंचायत नीमा निवासी सनी रजक लाक डाउन में मौत का हुआ शिकार !

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील की आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमा के सनी रजक जो अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और पूरे परिवार के जिम्मेदारी का भार उठाना उसी के ऊपर था रोजी रोटी के सिलसिले में वह मुंबई में रह रहा था !  विगत 25 मार्च से पूरे देश में हुए लाक डाउन के बाद जब लाख डाउन 4 लागू हुआ तो उसके बाद मुंबई से महाराष्ट्र परिवहन की बस से मध्य प्रदेश बॉर्डर और मध्य प्रदेश से मध्य प्रदेश परिवहन की बस उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक और उत्तर प्रदेश से उनके घर तक के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से उन्हें भेजा गया!

 बस जब कौशांबी में पहुंची तो पानी पीने के लिए सनी बस से उतरा और सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में ही उसे कौशांबी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने पर उसे स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल इलाहाबाद रिफर कर दिया गया 2 दिनों के इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने पूर्णतया स्वस्थ घोषित करते हुए घर ले जाने की बात कही डॉक्टरों की बातों को मानकर परिजन उसे अपने साथ प्रतापगढ़ घर लेकर आ ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई !

 सनी की मौत हो जाने से परिजनों पर पहाड़ टूट गया क्योंकि परिवार को चलाने वाला यह इकलौता कमाऊ पूत था सनी के मर जाने से जहां पूरा परिवार सहित पूरा गांव दुखी है वही उसके अच्छे व्यवहार को लेकर लोग भी उसकी तारीफ करते हुए बहुत दुखी नजर आ रहे हैं परिजनों को इतने बड़े दुख से निकलने के लिए परिवार को सरकार और सरकारी मदद की आस है!


-वरिष्ठ पत्रकार उदय सिंह मौर्य की रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.