सलमान खान के Co-Star मोहित बघेल ने 27 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा,फिल्म रेडी में किया था साथ काम।
![]() |
फाइल फोटो - मोहित बघेल |
कॉमिडी रिऐलिटी शो 'छोटे मियां' से फेमस होने वाले ऐक्टर मोहित बघेल इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार को 27 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो मोहित को कैंसर था। डायरेक्टर राज शांडिल्य और परिणीति चोपड़ा ने उनकी मौत पर दुख जताया है।
राज शांडिल्य ने किया इमोशनल ट्वीटडायरेक्टर राज शांडिल्य ने मोहित की मौत से जुड़ा ट्वीट किया, मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP"।
मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की?
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे,
तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा
ॐ साई राम #cancer RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित की कीमोथेरपी 14 मई को हुई थी। शनिवार को उनका निधन हो गया। मोहित मधुरा से थे और उनका ट्रीटमेंट नोएडा में चल रहा था।मोहित को परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में भी देखा गया था। परिणीति ने राज का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, जितने लोगों के संग काम किया उनमें बेहतरीन इंसानों में से थे। खुश, पॉजिटिव और हमेशा मोटिवेटेड, लव यू मोहित। RIP
One of the nicesttt people to work with! Happy, positive and motivated always. Love you Mohit. RIP🤎 #JabariyaJodi https://t.co/b0Gr6GpCxg
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 23, 2020
'छोटे अमर चौधरी' को मिली थी खूब तारीफ!
'छोटे मियां' और 'जबरिया जोड़ी' के अलावा मोहित के काम को सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के लिए भी याद किया जाता है। उनका किरदार छोटे अमर चौधरी लोगों को काफी पसंद आया था!
'छोटे मियां' और 'जबरिया जोड़ी' के अलावा मोहित के काम को सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के लिए भी याद किया जाता है। उनका किरदार छोटे अमर चौधरी लोगों को काफी पसंद आया था!
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.