Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड आज शाम तक जारी कर सकता है 10वीं के रिजल्ट!
15 लाख से ज्यादा छात्रों की रिजल्ट शीट तैयार चेयरमैन की हरी झंडी मिलते ही होगी रिजल्ट की घोषणा!
BSEB 10th Result 2020: बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा (Bihar Board 10th Result) के सभी छात्र अपने रिजल्ट को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट 20 मई को आने संभावना जताई गई थी। मीडिया में इस बात पर काफी चर्चा थी, लेकिन बाद में बोर्ड ने इस तिथि को रिजल्ट घोषित नहीं किया। दरअसल, 20 मई बुधवार को सुबह से ही बिहार बोर्ड दसवीं के टॉपर्स की एक लिस्ट वायरल होने लगी थी जिसके बाद बोर्ड सतर्क हो गया। हालांकि, पड़ताल करने से पता चला कि वह पिछले साल के टॉपर्स की थी।
रिजल्ट शीट बनकर है तैयार!
सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बोर्ड के आईटी सेल ने 15 लाख से ज्यादा छात्रों के रिजल्ट शीट को तैयार कर लिया है और अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। जैसे ही चेयरमैन को इसकी हरी झंडी मिलती है वैसे ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, अगर आज किसी वजह से रिजल्ट का घोषणा नहीं हो पाती है तो कल नतीजे ज़रूर घोषित कर दिए जाएंगे, क्योंकि मीडिया के मुताबिक 22 मई रिजल्ट घोषित करने की डेडलाइन है। ऐसे में आज शाम तक इसकी घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट जारी होते ही मीडिया को प्रेस रिलीज़ भेजी जाएगी। चूंकि देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी। छात्र अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharoardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.