औरैया में भीषण सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 35 घायल !
औरैया में भीषण सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 35 घायल !
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ये मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे.
औरैया. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. वहीं अलग अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं. लेकिन इसी बीच सड़क हादसों की खबरों ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब यूपी के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहां फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल है.
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुरजा रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है. डीएम के मुताबिक सभी 19 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. औरैया के सीएमओ ने 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.