क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे मुस्लिमों के लिए वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट ने की सहरी और इफ्तारी की व्यवस्था, हो रही है तारीफ।
इस्लाम के सबसे पवित्र महीने रमजान को दुनियाभर के मुसलमान रोजा, नमाज और दुआ और सादगी के साथ मानते हैं. इस एक महीने के अंत में ईद मनाई जाती है, तरह-तरह की इफ्तार पार्टियां होती हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घरो में बंद रहे न तो सामूहिक इफ्तार हुआ और न ही इस पवित्र माह में सामूहिक नमाज़ पढ़ी गयी एक तरफ जहाँ मस्जिदें वीरान है वही दुनिया भर के मुस्लमान भी गमजदा हैं. इसी बीच सांप्रदायिक सौहार्द की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो दिन रात लोगों के दिलों में जहर घोलने वालों के लिए मिसाल है.
क्वॉरंटीन सेंटर में बदले गए वैष्णोदेवी मंदिर के आशीर्वाद भवन में रह रहे मुस्लिमों के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से खास व्यवस्था की गई है.
श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार का कहना है कि मंदिर रमजान के पवित्र महीने में लोगों को पारंपरिक सहरी और इफ्तारी दे रहा है!
We were informed that Muslims at the quarantine centre are observing fast & need food early in the morning & in the evening. So we changed our schedule accordingly. We will try to provide special recipes to them on Eid: Ramesh Kumar, CEO of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board https://t.co/GU90ylfzOd pic.twitter.com/DRoBokKa3o
— ANI (@ANI) May 23, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों ने तारीफ।
We were informed that Muslims at the quarantine centre are observing fast & need food early in the morning & in the evening. So we changed our schedule accordingly. We will try to provide special recipes to them on Eid: Ramesh Kumar, CEO of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board https://t.co/GU90ylfzOd pic.twitter.com/DRoBokKa3o
— ANI (@ANI) May 23, 2020क्या आपको पता है कि क्वॉरंटीन सेंटर में बदले गए वैष्णोदेवी मंदिर के आशीर्वाद भवन में इस रमज़ान मंदिर प्रशासन की तरफ़ से क़रीब 500 रोज़ेदारों की सेहरी और इफ़्तारी का प्रबंध तय वक़्त और पूरी श्रद्धा के साथ किया गया. यही तो हिंदुस्तान है. जय माता दी. मुहब्बत भरी ये ईद मुबारक 🙏🇮🇳🙏 pic.twitter.com/9yjYuWLG8n
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) May 23, 2020
रमजान के बीच 500 क्वॉरेंटीन मुस्लिमों के लिए सेहरी और इफ्तार का इंतजाम करने वाली श्री माता वैष्णो देवी तीर्थआश्रम पर हमें हमें गर्व है। pic.twitter.com/bTtu2H0CZ7
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) May 23, 2020
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.