Breaking News

VIDEO - रूस के आसमान में फिर नज़र आई 'अजीब रोशनी', लोगों को एलियन का शक।

रूस के आसमान में फिर नज़र आई 'अजीब रोशनी', लोगों को एलियन का शक।

VIDEO: रूस के आसमान में फिर नज़र आई 'अजीब रोशनी', लोगों को एलियन का शक।

रूस (Russia) के साइबेरिया (Siberia) से भी एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो (Viral Video) में एक बड़ा सा रोशनी का गोला आसमान में नज़र आ रहा है जो अचानक गायब हो जाता है. कुछ लोग इस एलियन शिप या UFO बता रहे हैं तो वैज्ञानिकों के मुताबिक ये कोई छोटा-मोटा उल्का पिंड भी हो सकता है.

मॉस्को. दुनिया भर से अजीब आकार की शिप और आसमान में अजीब रोशनियां देखे जाने के बाद अब रूस (Russia) के साइबेरिया (Siberia) से भी एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो (Viral Video) में एक बड़ा सा रोशनी का गोला आसमान में नज़र आ रहा है जो अचानक गायब हो जाता है. कुछ लोग इस एलियन शिप या UFO बता रहे हैं तो वैज्ञानिकों के मुताबिक ये कोई छोटा-मोटा उल्का पिंड भी हो सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ लोग इसे स्पेस में फैलाया चीन (China) का कचरा भी कह रहे हैं, हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

द सन में छपी खबर के मुताबिक ये रोशनी का गोला बीती 19 मई को साइबेरिया के आसमान में नज़र आया था. इसकी रोशनी इतनी तेज थी कि जहां से ये गुजरा वहां रात में भी काफी प्रकाश देखा गया था. सोशल मीडिया पर इस रोशनी के गोले की कई लोगों ने अलग-अलग एंगल से वीडियो शेयर की है. द साइबेरियन टाइम्स ने भी इसकी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके उल्का पिंड होने का शक जाहिर किया है. हालांकि इस तरह के उल्का पिंड देखे जाने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी थी जिसके चलते लोग इसे UFO भी बता रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.