Breaking News

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रेलवे डॉक्टर ने एक महिला यात्री को कराई सुरक्षित डिलीवरी। मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रेलवे डॉक्टर ने एक महिला यात्री को कराई सुरक्षित डिलीवरी। मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रेलवे डॉक्टर ने एक महिला यात्री को सुरक्षित डिलीवरी कराई। मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन में राहत के साथ ही प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. इसी बीच गुजरात के सूरत से बिहार के नवादा तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा होने लगी. 

भारतीय रेलवे द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ''महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन में थी और आगरा स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर को एक महिला यात्री के प्रसव पीड़ा की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद ही डॉक्टर पुल्किता ने तुरंत गाड़ी में पहुंचकर ट्रेन में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं''  

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में महिला पुलिस अधिकारी ने एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो जाने के बाद कार में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई थी. यह घटना भी लॉकडाउन के दौरान की ही है. साथ ही नवजात के जन्म के बाद पुलिस ने मां और बच्चे को सुरक्षित अस्पताल भी पहुंचाया था। 

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.