मायावती ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा राहुल गांधी का विडियो हमदर्दी कम नाटक ज्यादा!
![]() |
बसपा सुप्रीमो मायावती |
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मजदूरों से किये गए भेंट का आज जारी किया गया एक वीडियो, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर राहुल गांधी के इस कृत्य को बताया नाटक!
नई दिल्ली: प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा पूरी तरीके से राजनैतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आज मजदूरों से किए गए बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती भड़क उठी हैं। ट्विटर पर मायावती ने लिखा है कि "मजदूरों से बातचीत का राहुल का वीडियो हमदर्दी कम नाटक ज्यादा लग रहा है। मजदूरों की दुर्दशा की असली कसूरवार कांग्रेस है।" बता दें कि शहरों से मजदूर जब पलायन कर रहे थे तब राहुल गांधी ने मजदूरों से कैमरे के सामने बात की। राहुल ने आज इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
मायावती ने ट्वीट किया, "आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?"
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने का जो वीडियो दिखाया जा रहा है वो हमदर्दी वाला कम और नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।"1. आज पूरे देश में कोरोना लाॅकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता? 1/4
— Mayawati (@Mayawati) May 23, 2020
इस वीडियो में राहुल गांधी ने कोरोनाकाल में मुश्किलों का सामना कर रहे करोड़ों परिवारों के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रत्येक को 7500 रुपये देने की पैरवी की है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इस वीडियो को जारी किया गया। राहुल गांधी के करीब 17 मिनट के इस वीडियो में उन्हीं के आवाज में मजदूरों की मुश्किलों को बयां किया गया है। वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के दर्द को दिखाया है।2. वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लाॅकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।2/4
— Mayawati (@Mayawati) May 23, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण यात्रा के विभिन्न साधनों के बंद होने के बाद प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों को निकल पड़े थे। कई जगहों पर हुए भीषण हादसों में अनेक मजदूरों की मौत भी हो गई। इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि गरीबों और मजदूरों को न्याय दिया जाए और देश के आर्थिक रूप से कमजोर 13 करोड़ परिवारों में से प्रत्येक को 7500 रुपये की मदद दी जाए। राहुल गांधी ने गत 16 मई को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास इन प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.