'पाताल लोक' सीरीज में जातिसूचक शब्द को लेकर अनुष्का को मिली लीगल नोटिस!
'पाताल लोक' सीरीज हुई विवादित, जातिसूचक शब्द को लेकर अनुष्का शर्मा पर उठा विवाद, मिली लीगल नोटिस!
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन दिनों वे अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अमेजन प्राइम की सीरिज 'पाताल लोक (Paatal LoK)' को अनुष्का ने ही प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है लेकिन अब इस सीरिज के कारण अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) विवादों में फसती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि सीरीज में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण अनुष्का को कानूनी नोटिस थमा दिया गया है।
अब ये वेबसीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है। लॉयर गिल्ड मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लीगल नोटिस भेजा है। 18 मई को भेजे गए इस नोटिस की कॉपी गुरुंग अब सोशल मीडिया पर भी शेयर कर चुके हैं।
इस नोटिस में वीरेन सिंह गुरुंग ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे पूरे नेपाली समुदाय का अपमान हुआ है। वीरेन ने यह भी कहा, 'सीजन एक के एपिसोड दो में 3 मिनट और 41 सेकेंड पर पूछताछ के दौरान शो में महिला पुलिस नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है.
अब इस नोटिस के बाद वीरेन ने एक ऑनलाइन पिटीशन भी शुरू की है। इसमें उन्होंने कहा कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नस्लवादी हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए, हम इस मामले में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही वीरेन ने अमेजन और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा से माफी मांगने को भी कहा है।
सीरिज 'पाताल लोक' की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.