Breaking News

एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस, 148 की मौत, कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड!

Coronavirus Disease 2019 (COVID-19) | CDC Online Newsroom | CDC


एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस, 148 की मौत, कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड!

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं.


देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार से अधिक हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए केस तो गुरुवार को 5609 नए मामले सामने आए थे. अभी देश में 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41 हजार 642 मामले हैं, 24 घंटे में यहां 2345 नए मामले दर्ज हुए. गुजरात में कुल 12 हजार 910 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 371 केस दर्ज हुए, जबकि तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 967 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 659 है. अब तक यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5567 लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6227 है. यहां अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5981 है, जिसमें 270 लोग जान गंवा चुके हैं!

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.