Breaking News

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पुलवामा पार्ट 2 की नापाक साजिश को किया नाकाम !

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पुलवामा पार्ट 2 की नापाक साजिश को किया नाकाम !

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश की किया नाकाम, इलाके में सफेद रंग की सेंट्रो कार में मिला लगभग 50 किलो IED, टला बड़ा हादसा!

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षाबलों की सतर्कता से आज एक बहुत बड़ा आतंकी हादसा टल गया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी आईईडी के जरिए सीआरपीएफ की 20 गाड़ियों को निशाना बनाने वाले थे। आतंकियों के निशाने पर करीब 400 सीआरपीएफ के जवान थे।

 आज सुबह सीआरपीएफ की गाड़ियों का काफिला श्रीनगर से जम्मू के लिए जाने वाला था। सुरक्षाबलों का यह काफिला सुबह 7 बजे श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से ये कन्वॉय जम्मू के लिए रवाना होने वाला था। सुरक्षा बलों को पिछले कुछ दिनों से हमले के खुफिया इनपुट मिल रहे थे जिसके बाद जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चल रहा था। नाकेबंदी के दौरान 50 किलो आईईडी से लदी सफेद रंग की सेंट्रो कार ट्रेस हुई।

 14 महीने पहले सीआरपीएफ की बस को उड़ाने के लिए 20 किलो की आईईडी का इस्तेमाल हुआ था, इस बार 50 किलो आईईडी आई थी। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साजिश कितनी बड़ी थी। सबसे बड़ी बात ये है कि आज सीआरपीएफ के काफिले में जवानों के साथ बड़े अफसर भी जम्मू जाने वाले थे। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से ये हमला टल गया। रात को गाड़ी ट्रेस हुई और रात में ही पूरा इलाका खाली कराया गया। सुबह 6 बजे कंट्रोल ब्लास्ट हुआ। सिर्फ 90 मिनट में मलबा समेट लिया गया और रास्ता क्लीयर कर दिया गया।

 कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस साजिश में जैश का पाकिस्तानी कमांडर फौजी भाई शामिल है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जाती है। आदिल नाम का कोई आतंकी भी इसमें शामिल था जो हिजबुल और जैश दोनों के लिए काम करता है। आदिल डार नाम का ही शख्स पुलवामा आतंकी हमले में शामिल था।

पाकिस्तान के ऑपरेशन ब्लैक की पहली साजिश हुई नाकाम !

पुलवामा अटैक दोहराने की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों की सराहना करते रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर (रि.) अनिल गुप्ता का कहना है कि इस तरह की साजिश का पाकिस्तान को पहले से ही पता था। ब्रिगेडियर गुप्ता ने इस सिलसिले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) के हाल ही में दिए गए बयान का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उस बयान में इमरान खान ने भारत पर ऑपरेशन ब्लैक करने का आरोप लगाकर उसकी आड़ में पाकिस्तान पर हमला करने की बात कही थी। गुप्ता के मुताबिक सैन्य भाषा में ऑपरेशन ब्लैक का मतलब अपने देश में हमला करवाकर दोष दूसरे देश पर मढ़कर काउंटर अटैक करना होता है।

-ओंकार पाण्डेय की रिपोर्ट!


कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.